Vedaa Teaser Out:- John Abraham के नए लुक्स देखकर fans होगये हैरान जानिए कब होगी फिल्म रिलीज़।

Vedaa Teaser Out:– जॉन के बॉडी और Vedaa मूवी में एक्शन को देखकर fans होगये हैरान, टीज़र के लुक्स में John Abraham और अभिषेक बनर्जी की हुयी तीखी नोक जोक।

हम सबको पता ही हैं की जॉन अब्राहम हमेशा अपने एक्शन्स और बॉडी के लुक्स से fans को हैरान कर ही देते हैं और इस बार फिरसे ‘वेदा’ मूवी के टीज़र को देखकर जॉन ने सभी को हैरान कर दिया हैं।

इसमें वो कही लोगो से भिड़ते हुए नज़र आ रहे हैं, और वही दूसरी तरफ शर्वरी वाघ (sharvari Vagh) भी फिल्म में बॉक्सिंग के बेहतरीन लुक्स में नज़र आ रही हैं, और साथ में अभिषेक बनर्जी (Abhishek Bannerjee) भी फिल्म में नज़र आएंगे। फिल्म को निर्देश किया हैं Nikkhil Advani ने जिसमे जॉन के लुक्स को देखकर जनता हो रही हैं हैरान चलिए और जानते हैं टीज़र के बारे में।

फिल्म का टाइटल वेदा रखा गया हैं जिसमे कहानी में शर्वरी वह के किरदार का नाम हैं। शर्वरी का रोले इस फिल्म में ऐसे देखने को मिला हैं की वह हुयी हैं किसी राजस्थान के इलाके मैं झा पर कुछ करने या आगे बढ़ने के लिए बोहोत दबाया जाता हैं लेकिन उन्हें किसी की मदत की ज़रूरत नहीं हैं। इसलिए वह फिल्म में बोहोत अपनी बॉक्सिंग से पंचिंग बैग पर पंच मरते और भरपूर एक्शन करते हुए नज़र आ रही हैं।

शर्वरी के बाद फिल्म में जॉन की भी एंट्री होती हैं जो एक भारत के सोल्जर का रोले निभाते हुए नज़र आ रहे हैं। जिसमे वो कश्मीर में किसी टेररिस्ट अटैक के मुताबिक ऑपरेशन वेदा में आएंगे। लेकिन इस फिल्म में जॉन हरयाणवी भाषा में नज़र आ रहे हैं जोकि काफी उनकी ऑडियंस के लिए एक प्रकार से नया भी हैं। लेकिन फिल्म के टीज़र में ज़्यादा कुछ तोह नहीं पता चला हैं लेकिन शर्वरी वह कही से भागते हुए जॉन अब्राहम से टकरा जाती हैं और फिर वह दोनों मिलकर ढंकेदार एक्शन पे एक्शन करते हैं और इसी के साथ tamanna bhatia भी जॉन के साथ वाइफ का रोले निभाते हुए नज़र आ रही हैं।

जॉन अब्राहम ने टीज़र में अपने लुक्स से लेकर अपने हरयाणवी भाषा बोलने तक का बेहतरीन काम किया जिसपर उनके fans काफी तारीफ कर रहे हैं इस फिल्म में जॉन बेहद लड़ाई झगड़ो से काफी घेरे हुए हैं जिसमे जॉन सभी से टकरा भी रहे हैं

और वही दुसि साइड शर्वरी वाघ और अभिषेक बनर्जी दोनों भी फिल्म में जॉन के साथ अहम भूमिका निभा रहे हैं। बता दे इस फिल्म की रिलीज़ डेट तोह ये फिल्म 12 जुलाई को हम सभी के सिनेमाघरों में लगा दी जी गए जो भरपूर एक्शन से भरी हुई होगी।

Actor/ActressRole
Tamannaah Bhatia
John Abraham
Sharvari Wagh
Abhishek Banerjee
Richard Bhakti KleinChance
Mahadev Singh LakhawatJr. Meghwal
Sanam ZeyaIlyas wife
Kshitij Chauhan

Hello, my name is Swayam Navlani, I am a news content writer, student, my experience is in content writing, last 6 months, I write news for my website taazhakabaronline.com or along with that news I also know how to optimize in a good way. Whatever related news I update on my website, I write about them or read the Logo USS article so that people can know about the latest news from the article. In my latest news online, you will get to see news like business, technology, sports, entertainment etc.

Sharing Is Caring:

Leave a comment