The Crew का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका हैं जिसमे तीनो एक्ट्रेस करीना कृति और तब्बू ने काफी धमाकेदार परफॉरमेंस निभाई हैं।
The Crew Trailer Launch:- Kareena kapoor, Tabu, Kriti sanon की फिल्म The Crew का दर्शको को पहले से ही इंतज़ार था। बीते हुए कुछ समय मैं ये फिल्म होली के बाद रिलीज़ हो जाएगी, इसका टीज़र थोड़े दिन पहले ही रिलीज़ किया था जिससे काफी दर्शको ने प्यार भी दिया था वो तोह सिर्फ एक टीज़र था अब यानि आज शनिवार को क्रू का ट्रेलर भी मेकर्स ने रिलीज़ कर दिया हैं जिसमे तीनो एक्ट्रेस ने काफी आछा प्रदशन दिया हैं।
The Crew Trailer से पता चला कहानी की शरुवात
क्रू के ट्रेलर की जब शरुवात होती हैं की sona kha hain?” अब इसी डायलाग तीनो की ज़िन्दगी में बोहोत कॉमेडी और उथलपुथल ज़िन्दगी बन जाती हैं इसके ीर्ध गिर्द कोहिनूर एयरलाइन की कहानी हैं जिसके पीछे पूरी पिक्चर की स्टोरी बनाई गयी हैं।
#WATCH Kareena Kapoor, Tabu and Kriti Sanon starrer #CrewTrailer is launched. The film is set to release on March 29. The makers have unveiled the trailer of #TheCrew. The film features cameo appearances by Diljit Dosanjh & Kapil Sharma. #Tabu #KareenaKapoorKhan #KritiSanon pic.twitter.com/W1tiZPy1pe
— E Global news (@eglobalnews23) March 16, 2024
तब्बू जो एयर होस्ट का किरदार निभाती हैं उन्हें ये पता लग जाता हैं की जिस कोहिनूर एयरलाइन कंपनी के लिए मैं काम कर रही हु वो कंपनी कारझे में जा चुकी हैं। इसमें एक आदमी ऐसा हैं जो मर चूका हैं और जब तीनो उसके कपडे फाड़ती हैं तोह उसके मैं से सोने के बिस्कुट हैं और तब्बू कृति को इशारे करके रखने को कहती हैं, तीनो के जीवन में एक रास्ता के साथ अलग अलग संगर्ष हैं। डिजीट दोसांझ जो एक पुलिस अफसर हैं उनके आने के बाद कहानी में थोड़ा ट्विस्ट आ जाता हैं जोकि हमे मूवी पर देखने को ही मिलेगा और करीना कृति और तब्बू क्या पकडाएगी की नहीं?”
The Crew Trailer देखकर दर्शक गए पगला
बीते हुए कुछ समय पहले थे क्रू का टीज़र देखकर दर्शको को नहीं लग रहा था की फिल्म नहीं अछि होगी लेकिन कही पोस्टर्स भी लांच होगये और अब बाकि था ट्रेलर जोकि आज शनिवार को दुपहर 3-4 बजे के बीच रिलीज़ किया गया। जिसमे कृति करीना तब्बू के fans उन्हें देखकर चमक ही गए थे और लिखते हैं ‘अरे वाह ये तोह फीमेल वर्शन हैं हेरा फेरी मूवी जैसे लग रही हैं” और एक ने लिखा की इस फिल्म ने आग ही लगा दी हैं और एक ने कॉमेडी कमेंट किया जिसमे लिखा था अगर फिल्म का ट्रेलर ही इतना ज़बरदस्त हैं तोह फिल्म ज़हीर सी बात बेहतरीन ही होगी।
रिलीज़ डेट कब हैं ?
कृति तब्बू करीना इस फिल्म में काफी तीनो आछा रोले निभाने वाली हैं ये हमे ट्रेलर में देखकर और पढ़कर पता ही चल गया होगा तोह बात करे इसकी रिलीज़ डेट की तोह इसके डायरेक्टर राजेश कृष्णा और प्रोडूसर Ekta Kapoor, Rhea Kapoor पहले इस फिल्म को 22 मार्च को लांच करने का फैसला लिया था लेकिन अब फिल्म 29 मार्च यानि होली के बाद सिनेमाघरों में हमे दिखाई देंगी।