शाहिद और कृति ने valentine’s week से लिया fayda:-
" Uljha Jiya " Steps of Shahid Kapoor is so adorable and beautiful
— Sajida Khan (@imsajida27) February 9, 2024
Love this song !#ShahidKapoor#TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya pic.twitter.com/YcjMJMD2sg
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya फिल्म जो शाहिद कपूर के साथ कृति सेनन की पहली रोमांस फिल्म होने वाली है अगर इस फिल्म की बात करी जाए तो ये फिल्म Box office collection से पहली ही एडवांस बुकिंग पर धमाका मचाने जा रही है।
अमित जोशी, आराधना साह इन निर्देशकों की दुआरा लिखी गई फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया जो 9 फरवरी को रिलीज हो रही है हम सबके सिनेमा घरो में। ये फिल्म वैलेंटाइन वीक में रिलीज हो रही है।
इस फिल्म में कृति सेनन रोबोट सिफ्रा बनकर शाहिद कपूर से इस फिल्म में रोमांस कर रही हैं यानकी इस फिल्म से जो अभी नई जोड़ियां बनी हैं और जो अभी प्रपोज करना चाहती हैं वो
इस फिल्म को देखकर अपना वैलेंटाइन बना सकती हैं। एडवांस ऑफिस कलेक्शन पर फिल्म की 6 फरवरी से टिकट बिकना शुरू हो चुकी है पर अभी भी एडवांस बुकिंग पर कोई खास बुकिंग नजर नहीं आ रही है, पर वैलेंटाइन वीक में इस फिल्म का कलेक्शन अच्छा हो सकता है।
teri baaton mein aisa uljha jiya Advance रिपोर्ट
sanchik की रिपोर्ट के हिसाब से शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया जो 7 से 8 फरवरी यानी 24 घंटे में 1 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग कर चुकी है।
यकीनन इस फिल्म का एडवांस कलेक्शन बहुत कम है, क्योंकि फिल्म की रिलीज होने में अब सिर्फ 9-10 घंटे बाकी हैं भले ही इस फिल्म ने अभी ज्यादा कमाई नहीं की है, पर ये मैड-रॉक की फिल्म है जिसने “जरा हटके जरा बचके” जिसकी शुरुआत भले ही वह धीरे हुई थी पर इस ने 2 हफ्ते में 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी।
फिल्म का बजट 75 करोड़ का है?
His Dance on big screen after ages 🥹🔥🔥🔥 #TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya pic.twitter.com/Ktj3LfDQYr
— hereforshahid (@shanaticharsh) February 9, 2024
शाहिद कपूर या कृति सेनन की फिल्म का बजट 50 करोड़ बताया जा रहा है। इसके साथ-साथ रितिक रोशन की फिल्म फाइटर जो इस फिल्म के सामने एक दीवार बनके खड़ी हुई है।
पर फाइटर को अभी 15 दिन हो चुके हैं सिनेमा के घरो में और इस फिल्म का प्रभाव काम हो रहा है, तो इसका फायदा वैलेंटाइन वीक में शाहिद और कृति की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया उठा सकती है उन सभी नए टीनएज कपल्स से जो एक बहुत अच्छा विकल्प है।
कबीर सिंह से पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या रहा?
कबीर सिंह की फिल्म जिसका 1 दिन का बंपर कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर हुआ था। उनकी इस तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म से पर इस फिल्म ने भी सांचिक रिपोर्ट से पता चला है 6-8 करोड़ की अपनी 1 दिन की ओपनिंग की है
वही कबीर सिंह ने, पहले दिन पर 20 करोड़ की ओपनिंग की थी, पर ये फिल्म एक रोमांस स्टोरी पर बेस्ड है भले ही इस फिल्म का 1 दिन पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कम ही क्यों ना हुआ हो पर ये फिल्म इस हफ्ते धमाल मचा देगी।
कितनी fees ली है एक्टर्स ने?
तेरी बातों में कुछ ऐसा उलझा जिया के एक्टर्स जिन्होनें 30 लाख से भी ज्यादा की रकम ली है इस फिल्म से आये जानते हैं दिगज कल्कर धर्मेंद्र देवल पाजी जिन्होनें इस फिल्म के लिए 70 लाख चार्ज किये हैं दूसरे और डिम्पल कपाड़िया ने 60 लाख चार्ज किये हैं, और सिफ्रा रोबोट का किरदार निभाने वाली ब्यूटी ऑफ बॉलीवुड क्वीन कृति सेनन जिन्होनें 4 करोड़ चार्ज किए हैं और हैंडसम हंक शाहिद कपूर जिन्होनें 25 करोड़ से ज्यादा की रकम ली है और भी कलाकार हैं जिन्होनें 10-20 लाख रुपए चार्ज किए हैं, आइए जानते हैं इस सूची से
Actor/Actress | fees |
---|---|
Dharmendra Deol | 60 lakh |
Dimple Kapadia | 70 lakh |
Kriti Sanon | 4 crore |
Shahid Kapoor | 25 crore |
Rakesh Bedi | 15 lakh |
Rajesh Kumar | 20 lakh |
Anubha Fatehpura | 25 lakh |