Maidaan Trailer Out :- Singham” से पहले ही मैदान में ऐसा लुक दिखा दिया जिससे Fans के खड़े होगये रोंगटे।

Maidaan Trailer Release:- हमेशा से ही अजय देवगन की मूवीज काफी हाइप बना देती हैं,और इसी में से ही एक फिल्म maidaan जो काफी सालो से बन रही थी। जिसका ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया हैं। ज़बरदस्त ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद अब इनके fans ने पिक्चर की भी डिमांड कर दी हैं।

अजय देवगन आने वाले इन् दिनों में अपनी फिल्म मैदान से काफी चर्चा में हैं। आपको बता दे, की इनके फंस इनकी फिल्म को देखने में काफी समय से उत्साहित हैं, लेकिन उनकी उत्साह को लेके आज अजय देवगन ने अपने फंस को गिफ्ट दिया हैं यानि आज फिल्म के मेकर्स ने टीज़र रिलीज़ कर दिया हैं, जिसको fans देखने के बाद तोह बस अब थ्रेयट्रेस में पौंछने ही वाले हैं।

आपको बता दे, की ये ट्रेलर ने फैंस के मन में एक उत्सा भर दिया हैं, इसमें इंडिया के फुटबॉल की पेचान को बयां किया गया हैं, “जो मैदान में फुटबॉल की लड़ाई से जीतने का पूरा प्रयास कर रहा हैं, फुटबॉल में एक दूसरी टीम जीतने का पूरा प्रयास कर रही हैं।

हर फिल्म में अजय देवगन जैसे बढ़िया एक्टिंग करते हैं same वैसे ही एक्टिंग इस मैदान फिल्म के लिए भी उन्होंने की हैं। अब इस फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर को देखने के बाद fans के मन में अजय देवगन ने अपने मैदान फिल्म के करैक्टर की fans के दिलो में अपनी जगह बना ली हैं।

अजय देवगन जो इस फिल्म के किरदार में रोले निभा रहे हैं उनका नाम एस. एह. रहीम हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म फुटबॉल को आगे ले जाने वाला अब्दुल रहीम की लाइफ पर बेस्ड है। इस फिल्म के अनुसार अब्दुल का किरदार अजय देवगन निभाने जा रहे हैं। अब्दुल रहीम भारत के खुद फुटबॉल प्लेयर रह चुके हैं और वह 1950- 1963 तक वो इंडियन नेशनल फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर भी थे।

नेशनल फुटबॉल टीम उनके सलाह की वजह से एशियाई गेम्स में गोल्ड मैडल भी जीते थे। और उन्होंने समर olympics का Semi Final भी खेला था करीब 1956 दशक में। 1962 भारत की टीम एशिया कप फाइनल्स खेल रही थी तभ अब्दुल ने ही भारत को खा था, की कल तौफा मेरे बर्थडे का मुझे आप उसमे ये गोल्ड मैडल वाला सोना लाके दो और मुझे वो चाइये ही।

और जब भारतीय टीम से मजबूत माने जाने वाली टीम साउथ कोरिया को 2-1 से हराया था, और इसी के चलते अब्दुल रहीम जी को कैंसर की बीमारी सालो से थी और इसी के चलते उन्होंने 1963 में अपनी आखिरी सांस ली थी और दुनिया को अलविदा बोलकर चले गए। ऐसा खा भी जाता हैं की उनके जैसा कोच न कभी मिलेगा और नहीं कभी आएगा क्यूंकि उनके वजह से ही भारतीय टीम काफी आगे बड़ा हुआ था।

Actor/ActressRole
Ajay DevgnAbdul karim (indian football team coach)
Priyamani
Gajraj Rao
Nitanshi Goel
Bhavesh Lohar
Sunny Yadav
Allan Bazil Monteiro
Maxx TaylorAustralian Football Player (as Jesse Austin)
Toplica Milan DunjicYugoslavian Football Player
Amartya RayChuni Goswami
Raphael JoseD. Ethiraj
starcast of Maidaan movie

Hello, my name is Swayam Navlani, I am a news content writer, student, my experience is in content writing, last 6 months, I write news for my website taazhakabaronline.com or along with that news I also know how to optimize in a good way. Whatever related news I update on my website, I write about them or read the Logo USS article so that people can know about the latest news from the article. In my latest news online, you will get to see news like business, technology, sports, entertainment etc.

Sharing Is Caring:

Leave a comment