Dolly ki Tapri:- Bill Gates पहुंचे डॉली की चाय की टापरी पर और खा “One Chai Please” जिससे पूरा होगया Internet Break!!.

Dolly ki Tapri: Microsoft के संस्तापक bill gates पहुंचे डॉली की टापरी पर और kha “One chai please” जिससे हिलगया पूरा इंटरनेट का सिस्टम।

Microsoft के ceo Bill Gates जोकि एक टॉप 10 रिचेस्ट इंसानो में से आते हैं। बिल गेट्स ने कल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया जिसमे बिल गेट्स डॉली चाय की टापरी पर आये और उन्होंने डॉली से खा की One चाय प्लीज बोलते हुए खा झा पर सोशल मीडिया पर मशहूर चाय वाला जो नागपुर शेर से बिलोंग करता हैं डॉली चाय वाला जिन्होंने वीडियो में अपने अंदाज़ से चाय बनाकर बिल गेट्स को चाय पिलाई और उनके साथ एक स्टैंडिंग पोज़ फोटो खिचवाई जिससे पूरा इंटरनेट पर इससे चीज़ की चर्चा चलने लगी।

बिल गेट्स जोकि इसी वीडियो के कैप्शन में लिखते हुए कह रहे हैं भारत के लिए “भारत में, आप हर जगह नवीनता पा सकते हैं – यहां तक ​​कि एक साधारण कप चाय की तैयारी में भी”।

आपको बता दे, सोशल मीडिया पर मशहूर डॉली चाय वाला जिसकी चाय बनाने से सिग्रत्ते पिलाने तक की स्टाइल काफी मशहूर हैं ये स्टाइल उन्होंने साउथ की मूवीज से सीखा था अब उससे अपने इंस्टाग्राम पेज पर करके अपनी वीडियोस में दिखते हैं। डॉली की दुकान एक सड़क किनारे शेर से सदर इलाके के पुराने वीसीए स्टेडियम के निचे हैं। सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं डॉली अपनी चाय के स्टाइल से लेकिन उनका असली नाम किसी को भी नहीं पता हैं लेकिन उन्हें सब उनके फंस डॉली चाय वाले की टापरी के नाम से जानते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक डॉली जब हैदराबाद से वापिस अपनी दुकान पर लौटे जब NDTV और कही साड़ी मीडिया कम्पनीज पौंची उनसे पूछा की आपको कैसा लगा उन्हें चाय पिलाके तोह डॉली ने जवाब दिया की मुझे ये नहीं पता था की वो कौन व्यक्ति थे , जब उन्होंने चाय पिलाई थी। जब सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हुआ तभ उन्हें पता चला की ये bill गेट्स हैं।

डॉली काफी मशहूर तोह पहले से ही थे, लेकिन बिल के साथ इस वीडियो के बाद लोगो को ये लगने लगा की ये बेस्ट collab था। लेकिन आज तक वालो ने जब उनसे पूछा की आपका सपना किसको हैं चाय पिलाने का तोह डॉली ने कहा की मेरा सिर्फ एक ही सपना हैं की मुझको चाय हमारे देश के P.M Narendra Modi जी को पिलानी हैं।

माइक्रोसॉफ्ट के फॉर्मर सीईओ बिल गेट्स डॉली की चाय पीने से पहले बिल भुनेश्वर की जुग्गी झोपडी में भी गए थे और वह पे रहने वाले लोगो से उन्होंने बात भी की थी। इसके बाद बिल उन् राज्यसरकार अधिकारियों से भी बात करने गए थे जिसमे वह अधिकारियों के साथ बस्ती के अंदर ही बीजू आदर्श कॉलोनी में भी उन्होंने चक्कर कटा था। बिल गेट्स ने झुग्गी झोपडी में रहने का हालचाल जाना था, और वह पर काम वाले लोगो और महिलाओ के समूह एसएचजी के सदस्यो बात चीत भी की थी।

Hello, my name is Swayam Navlani, I am a news content writer, student, my experience is in content writing, last 6 months, I write news for my website taazhakabaronline.com or along with that news I also know how to optimize in a good way. Whatever related news I update on my website, I write about them or read the Logo USS article so that people can know about the latest news from the article. In my latest news online, you will get to see news like business, technology, sports, entertainment etc.

Sharing Is Caring:

Leave a comment