Deepika Padukone और Ranveer के घर से आयी Good News! दोनों ने बताया की आएगा उनके घर अब नना सा बालक।

बॉलीवुड के बेहतरीन पावरफुल कपल deepika padukone और रणवीर सिंह अपने जनता के साथ एक बेहतरीन खुश शेयर की हैं। काफी सम्हे से दीपिका की माँ बनाने की न्यूज़ मार्किट में चल रही थी, लेकिन आज यानि 29 febuary को उन्होंने अपनी बच्चे के आने की खुशकभरी अपने अपने को सोशल मीडिया के थ्रू शेयर की हैं।

बॉलीवुड में हम साब तोह जानते ही हैं की Ranveer Singh और deepika padukone ऑफ स्क्रीन में भी काफी रोमांटिक हैं और इसे वजह से उनके फंस उन्हें बेहद पसंद भी करते हैं, उनकी शादी 2018 में इटली शेर में हुई थी। अब romance में इसी जोड़ी को 6 साल हो चुके हैं, जो आज 6 साल बाद पेरेंट्स बनाने वाले हैं और उनके घर में एक छोटा सा प्यारा बच्चा आने वाला हैं जिसका उन्होंने सोशल मीडिया पे पोस्ट डालके अपने फंस को ख़ुशी से भर दिया।

deepika padukone अपनी प्रेगनेंसी से लेके काफी सुर्खियों में थो थी और ये बात उनके फंस को मालूम था, लेकिन कुछ सम्हे तक ये अफ़्फ़ा कम होती चली जा रही थी, लेकिन दीपिका ने खुद जारी किया आज अपने इंस्टाग्राम के आकउंट पर की वो pregnant हैं वो जल्दी ही माँ बनने वाली हैं, और रणवीर सिंह पापा बनने वाले हैं इसकी खुशकभरी उन्होंने आज अपने fans को इंस्टाग्राम पर पोस्टर के जरिये सुनाई जिससे fans ने उन्हें बोहोत ढेरसारी बधाई दी और खा की अब रणबीर कपूर की raha के बाद अब दीपिका का बच्चा काफी सुर्खियों में रहेगा।

दीपिका और रणवीर के माता पिता की खुशकभरी सिर्फ fans तक नहीं बल्कि celebrities भी शॉक करदिया गया हैं। इस खबर को सुनके के बाद उनकी सोशल मीडिया की एक पोस्ट के बाद बवाल मचा दिया हैं। कृति सानों ने सबसे पहला कमेंट करते की OMG!! congratulations you both!!. करीना कपूर, सोनू सूद, जैक्वेलिनफेर्नान्देज़, शेनाज गिल, श्रेया घोसल और भी कही सारे बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस से उन्हें विश किया है, और मीशो ने ये लिखते हुए खा हैं अब aayegi “Ghar Me Khushkabhri”.

Ranveer singh और deepika padukone लम्बे से डेट करते हुए काफी सुर्खियों में नज़र आ रहे थे, लेकिन उन्होंने 2018 में अपने fans को सुर्प्रिसिंग shock! करते हुए खा की हम अब सात फेरो के बंधन में बंद चुके हैं, उन्होंने अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग इटली के लेक केमो 7 स्टर डेस्टिनेशन होटल में शादी की थी,

झा पर कही बड़ी तमाम बड़े स्टार, बिजनेसमैन, और पॉलिटिशियन आये थे, और ये शादी को सबसे मेहेंगी शादी बॉलवुड की माना गया हैं, रिपोर्ट के मुताबिक शादी का आकड़ा 77 crore का रखा गया था, अब इसी के चलते शादी के 6 साल बाद दीपिका पादुकोणे और रणवीर सिंह ने अपने अलग अलग इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए खा की वो दोनों बस जल्द ही माता पिता बन जायेगे और बस इसी देर का fans को इंतज़ार रहेगा।

Hello, my name is Swayam Navlani, I am a news content writer, student, my experience is in content writing, last 6 months, I write news for my website taazhakabaronline.com or along with that news I also know how to optimize in a good way. Whatever related news I update on my website, I write about them or read the Logo USS article so that people can know about the latest news from the article. In my latest news online, you will get to see news like business, technology, sports, entertainment etc.

Sharing Is Caring:

Leave a comment