anurag dobhal ने ऐसी 5 करोड़ की गाड़ी ली है कि ऐसे किसी youtuber के पास भी ना हो।

Anurag dohbal छोटे से शहर आने वाला लड़का आज 5 करोड़ की lamborghini huracan का मालिक बन गया।

anurag dobhal कोन है

anurag dobhal अपने जुनून से एक यूट्यूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक मोटो व्लॉगर है इनका असली नाम है अनुराग दोहबल या इनका निक नेम है अनु जो इनके घर में इनको बुलाया जाता है और इनके फैन्स की तरफ से इनको बाबू भैया, यूके07 के नाम से जाना जाता है इनका जन्म 18 सितंबर (1998) भानियावाला देहरादून, उत्तराखंड शहर में हुआ है इनकी उम्र 25 साल है।

detailslifestyle
NameAnurag Dobhal
NicknameBabu Bhaiya / UK07 Rider
Age25
EducationShri Guru Ram Rai Public School, Bhaniyawala, Dehradun
D.A.V College, Dehradun
B.Com, M.A. (Economics), B.Ed
CareerMoto Vlogger, Social Media Influencer
Father’s NameJagdamba Dobhal Prasad
Father’s ProfessionTeacher
Mother’s NameKalaa
Brother’s NameAtul Dobhal
Brother’s ProfessionRapper
Marriage StatusN/A
Ex-GirlfriendSavya Rides
HobbiesTravelling, Playing Guitar
Net Worth25 Crore+
Income20-25 Lakhs per month
image source:- JNU Times

anurag dobhal को बचपन से ही बाइक और कारों में दिलचस्पी है वो अपनी लिस्टिंग में कारों को रखना पसंद करते हैं टोयोटा फॉर्च्यूनर जीएस, टोयोटा सुप्रा, टोयोटा हिलक्स, किआ सोनेट एसयूवी, फोर्ट मस्टैंग जीटी, महिंद्रा थार और रिपोर्ट के अनुसर इनके कलेक्शन में एक और नई कार जुड़ने गई है लेम्बोर्गिनी हुराकन जो अनहोन 17 जनवरी 2024 मैं खरीद ली है।

bike collection

अनुराग पेश से है तो एक मोटो व्लॉगर लेकिन ये कार के साथ बाइक भी रखना पसंद करते हैं इनकी लिस्टिंग में ये इन बाइक्स को रखना पसंद करते हैं केटीएम आरसी 200, बीएमडब्ल्यू एस1000 आर, बीएमडब्ल्यू आर 1250, कावासाकी जेड900, कावासाकी जेडएक्स 10आर, सुजुकी हायाबुसा, कावासाकी निंजा एच2।

anurag dobhal ने हाल ही में Lamborghini Huracan  को खरीदा है, जिसकी सड़क की कीमत 5.5 करोड़ रुपये है, ऐसी गाड़ी अभी तक किसी यूट्यूबर ने भी नहीं खरीदी है। जो अनुराग दोहबल ने किया है।

अनुराग डोभाल की सफलता की कहानी

अनुराग जब छोटे से थे जब उनकी उमर मात्र 6 साल की थी तब उन्हें ब्रेन ट्यूमर बीमार से झुंझना पड़ा था जब वे 14 साल के थे जब इस बीमारी से उन्हें मुक्त घोषित कर दिया था अनुराग बचपन से ही अस्थमा से पीड़ित थे अनुराग निम्न मध्यम वर्ग परिवार से आते हैं जिनका पास उतना अधिक पैसा नहीं था उनके पिता जी सरकारी स्कूल में शिक्षक थे.

या हर महीने 1200 रुपये हर महीने कमाते थे इसमे से वे अनुराग की दवाइयाँ पर हर महीने 800 रुपये खर्च करते थे उनके पिता जी को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के पुरस्कार से सम्मानित करते थे सम्मानित किया था.

अनुराग जब कॉलेज गया था तब उन्हें केटीएम बाइक की इच्छा थी कि थी मम्मी पापा से पर उनके पापा के पास उतने पैसे नहीं हुआ करते थे पर अनुराग ने बाइक लेने को थान ली या वे नौकरी करने लगे पढ़ाने की इसके बाद जब लॉकडाउन लगा तो उनके पास टैचिंग से जो पैसा आया था वो हमारी बाइक तो नहीं खरीद पाए पर उनके पास 1 लाख थे या उनकी मम्मी ने उनको 1 लाख अपनी जमा पूंजी से दिए थे या वो बाइक लाए उसके बाद उन्हें यूट्यूब पर वीडियो बनाना चालू की उनकी 1 वीडियो करतारपुर पाकिस्तान वाली वीडियो वायरल हुई उसके बाद तो वो स्टार ही बन के रह गए।

बिग बॉस 17 के बाद अनुराग ने खुद को दिया सरप्राइज

अनुराग जब bigg boss 17 से निकले तो उन्हें आपने कहा था कि अपने व्लॉगिंग चैनल पर मैं अपनी लैम्बोर्गिनी खरीदूंगा ये खा था जब उन्हें खरीदने के लिए सुप्रा कार खरीदी थी उस वक्त या जब उन्हें खरीदने की बात कही थी तो आज इंस्टाग्राम पर इन प्यारे से काले कपडे खरीदूंगा टी-शर्ट या सफेद डेनिम पैंट पहचान अपनी लंबाई के साथ फोटो पोस्ट की या कैप्शन माई ये लिखा की

“Ek Aur Sapna Poora Honey Jaara Hai ❤️🙏🏻Lamborghini Hurcan 💀❤️”

फैन ने ये कहा कि मैंने आपकी भारती मैम के साथ पॉडकास्ट देखा था या मैं आपको सलाम करता हूं…फिर anurag dobhal ने अपने फैन को ये ट्रॉफी दी तो नहीं जीत पाया “पर लोगो का प्यार कमा लिया”

Hello, my name is Swayam Navlani, I am a news content writer, student, my experience is in content writing, last 6 months, I write news for my website taazhakabaronline.com or along with that news I also know how to optimize in a good way. Whatever related news I update on my website, I write about them or read the Logo USS article so that people can know about the latest news from the article. In my latest news online, you will get to see news like business, technology, sports, entertainment etc.

Sharing Is Caring:

Leave a comment