alanna pandey अपनी प्रेगनेंसी को लेकर काफी सोशल मीडिया पर चर्चा में थी, इन् सबके बीच आज उन्होंने अपने बच्चे का बेबी शावर का सेलिब्रेशन रखा हैं।
एक्ट्रेस अनन्या पांडेय की बहन अलाना पांडेय की बोल्ड तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है…#alanapandey #alanapandeyhotpictures #alanapandeyphotoshoot #alannapandayhot #alannapandeydress #alannapandeyhot #alannapandeyhotavtaar #alannapandeyhotphothttps://t.co/Mrc7IsTBR8 pic.twitter.com/iVyfGC8qGo
— RajpathTV (@rajpathtv) October 15, 2021
बॉलीवुड की एक्ट्रेस (ananya pandey) की कजिन बहन alanna pandey जल्द ही माँ बनाने वाली हैं। बीते हुए कुछ समय पहले ही अलन्ना ने अपनी प्रेगनेंसी का सोशल मीडिया पर एलन किया था जिसको वो काफी एन्जॉय कर रही हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वो काफी एक्टिव हैं और अपने चाहने वाले fans के साथ काफी फोटोशूट के फोटोज डालती हैं अपनी बेबी बुम्प के डिलीवरी से रिलेटेड और अपने बच्चे का क्या जेंडर की खबर से रिलेटेड काफी चर्चे में हैं।
alanna pandey ने किया वीडियो जारी जिससे लोग भड़के
alanna pandey और Ivor McCray वही अब जल्द ही पेरेंट्स बनाने जा रहे हैं। इसी दौरान अलाना और उनके पति िवोर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया हैं जिसमे वह पहले बोहोत मस्ती करते हैं और उसके बाद वह कुछ ऐसी बात कर जाते हैं जिससे लोग वीडियो को देखकर भड़क जाते हैं। चलिए जानते हैं की वीडियो मई ऐसा क्या हैं ख़ास।
बेटे का होगा जनम
अनन्य पांडेय की बेहेन अलाना पांडेय ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया हैं। जिसमे दोनों कपल्स वाइट कलर के ड्रेस में नज़र आ रहे हैं। जिसमे कपल्स के पीछे गुलाबो का गिलकास्ता रखा हुआ हैं और उसके आगे केक हैं और दोनों वीडियो में एक दूसरे के गिलास से दोनों केक को काटते हैं.
जिससे केक का भाग उनके गिलास में आ जाता हैं और फिर दोनों कहते की बेबी बॉय आने वाला हैं। इसके बाद दोनों हसने लगते हैं। इन् सबको करने के बाद वो अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हैं और अपने कैप्शन में लिखते हैं “अपने छोटे बच्चे से मिलने के लिए इंतजार नहीं कर सकता 👼🏻🍼” आपको बता दे kiunke कही सारे fans उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए नज़र आये हैं।
alanna pandey का मुंबई में होगा बेबी शावर
Embracing the magic of new beginnings with #BipashaBasu and #KaranSinghGrover at #AlannaPandey's enchanting baby shower. pic.twitter.com/vNoHusRIOb
— ETimes (@etimes) March 21, 2024
हाली में अभी अलाना और उनके पति इवोर ने भारत में आने का खुलासा किया था। जिसमे अलाना ने अपने fans को बताया था की मई भारत में पहले बेबी शावर करुँगी और उसके बाद अमेरिका में भी करुँगी। आज ही के टीम के थ्रू through गाये थे और उसके बाद उनका भी ऐलान किया गया था। जिसमे शारुख खान की वाइफ गौरी खान भी आज स्पॉट की गयी थी और उनके साथ बिपासा बसु और कारन कुंदेर सिंह और उनकी बेटी के आयी थी अलाना के बेबी बुम्प के सेलिब्रेशन पर।